नगर निगम झांसी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
झांसी: आज मो0 कमर, अपर नगर आयुक्त/प्रभारी नगर आयुक्त एवं नगर मजिस्ट्रेट झाँसी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान का प्रारम्भ झलकारी बाई तिराहा से किया गया जिसमें एस0पी0आई0 इण्टर कॉलेज की दुकानो में ऑटो मोबाइल रिपेयर करने वाले दुकानदारो जो कि फुटपाथ/सड़क पर अतिक्रमण कर गाडियो को रिपेयर कर रहे थे के विरूद्व जुर्माना किया गया। इसके उपरान्त जीवनशाह तिराहे से नगर निगम, झाँसी जाने वाले मार्ग पर सडक पर गाडी सुधारने वाले दुकानदारो का जुर्माना किया गया, इसके बाद अतिक्रमण दल परशुराम चौक पहुचा वहॉ से इलाईट चौराहा तक समस्त दुकानदार जो सडक पर अतिक्रमण करते हुए पाये गये उनका जुर्माना किया गया व लाउड स्पीकर से पुनः सडक पर अतिक्रमण न करने हेतु अन्तिम चेतावनी दी गई। उक्त स्थलो पर अतिक्रमण करने एवं गंदगी फैलाने वाले के विरूद्व जुर्माना की कार्यवाही में लगभग 20 दुकानो से रू0 40,000/- जुर्माना वसूला गया।इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी प्रदीप अग्निहोत्री, मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक एवं प्रवर्तन दल प्रभारी सेवा निवृत्त कर्नल सुरेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.