गोकशी को लेकर संघर्ष सेवा समिति सहित धार्मिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
![](news-pic/2025/February/05-February-2025/b-jhansi-news-050225222453.jpg)
झाँसी। गोकशी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूरे प्रदेश में विशेष रूप से अभियान चला रही है लेकिन कई जगहों पर प्रशासन की निष्क्रियता के कारण धड़ल्ले से गोहत्या जैसे धर्म विरोधी कार्य किया जा रहे हैं। धार्मिक संगठनों को भगवंतपुरा के पास गोकशी से संबंधित सूचना मिली जिस पर हिंदूवादी संगठन और सामाजिक संगठन एकत्रित होकर उक्त स्थान पर पहुंचे जहां पर भारी मात्रा में गोवंश के सिर और पैर की अस्थियां प्राप्त हुई, जानकारी पर प्राप्त हुआ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर यह गोदाम चलाए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मौके का मुआयना किया जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर, सदर बाजार थाना प्रभारी उपस्थित रहे। इस संबंध में आज एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया एवं उक्त संबंध में गंभीरता से जांच करने की बात रखी गई अन्यथा की स्थिति में संगठनों द्वारा व्यापक स्तर पर आंदोलन करने की भी बात की गई। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ० संदीप सरावगी, विनोद अवस्थी, पुरुषोत्तम स्वामी, पीयूष रावत, अतुल मिश्रा, पुरुकेश अमारीया, विकास अवस्थी, पवन गुप्ता, प्रभाकर त्रिपाठी, प्रभात शर्मा, नीलू रायकवार, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, अरुण पांचाल आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.