ब्लाक स्तर पर आयोजित होंगे सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प,शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
![](news-pic/2025/February/05-February-2025/b-jhansi-news-050225222642.jpg)
झांसी : मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी विकास खण्डों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान भर्ती कैंप आयोजित किये जायेंगे, जिसमें जीडीएक्स सिक्योरिटी ग्रुप नोएडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत 150 सुरक्षा सैनिक एवं 20 सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद के समस्त विकास खण्डों में दिनाँक 06 फरवरी को बबीना व बड़ागाँव, 07 फरवरी को बामौर एवं बंगरा, 08 फरवरी को चिरगांव एवं मोंठ तथा 10 फरवरी 2025 को गुरसराय एवं मऊरानीपुर, में विकास खण्ड कार्यालय परिसर प्रात 11 बजे से शाम 3 बजे तक कैम्प आयोजित किया जाएगा।
सुरक्षा सैनिक हेतु 10वी पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 188 सेमी एवं सुपरवाइजर हेतु स्नातक कम्प्यूटर, उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी इच्छुक बेरोजगार युवक अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित युवाओं को जीडीएक्स सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर एन. आई.एम.टी कैंपस परी चौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ उत्तर प्रदेश के ओद्योगिक क्षेत्रों में नौकरी दी जाएगी।
अधिक जानकारी हेतु भर्ती अधिकारी रामकृष्ण सिंह मो. 9667989993 से सम्पर्क कर सकते हैं।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.