लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक

दुमका : शनीवार को समाहरणालय सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी,बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में सभी थाना प्रभारी एवं बीडीओ अपने अपने क्षेत्र के संवेदनशील,अति संवेदनशील मतदान केंद्र की मैपिंग सूक्ष्मता के साथ करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करें।सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहे इसकी भी जांच कर लें। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मतदाता के लिए मतदान केंद्र पर सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।सभी मतदान केंद्र जहां पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं उनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था मतदान केंद्रों पर रहे इसे सुनिश्चित की जाय। कहा कि सभी इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर वहनों की जांच नियमित रूप से की जाय।सभी चेकपोस्ट पर एसएसबी के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।सभी चेकपोस्ट के वेबकास्टिंग पर वीवीटी की टीम नजर रखेंगे।24×7 उक्त टीम वेबकास्टिंग पर नजर रखेंगे।साथ ही एफएसटी टीम द्वारा दिये गए सीडी को वीवीटी की टीम प्रतिदिन देखेंगे एवं रिपोर्ट समर्पित करेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा,विधि व्यवस्था हेतु कई आवश्यक निदेश दिया। इसके उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एईओ के साथ बैठक की एवं कई आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर एक वाहनों की जांच वीडियोग्राफी के साथ की जाय बिना वीडियोग्राफी के किसी भी वाहनों के जांच नहीं की जाय।प्रतिदिन के रेकॉर्डिंग को वीवीटी की टीम को उपलब्ध कराएं।उम्मीदवार की घोषणा के बाद उम्मीदवार के साथ वीडियोग्राफी की टीम उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.