उपायुक्त द्वारा कुपोषण मुक्त झारखंड संकल्प के साथ पोषण रथ एवं जागरुकता रथ को किया गया रवाना
खूंटी : केंद्र प्रायोजित पोषण अभियान 2024 के तहत कुपोषण मुक्त झारखंड संकल्प के साथ उपायुक्त, खूंटी श्री लोकेश मिश्रा एवं एसपी श्री अमन कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग पोषण रथ एवं जागरुकता रथ को रवाना किया गया।
उक्त वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को अच्छे स्वाथ्य के लिए पौष्टिक आहार लेने के प्रति जागरुक किया जाएगा। पोषण अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस वर्ष के लिए पोषण अभियान का थीम अनिमिया, वद्धि, निगरानी, उपरी आहार, पोषण भी, पढ़ाई भी एवं बेहतर शासन के लिए तकनीक का वृहद उपयोग है।
रिपोर्टर : शहिद अंसारी
No Previous Comments found.