रांची के तत्वावधान में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

झारखण्ड : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, साहिबगंज झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के तत्वावधान में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण पर जिला स्तरीय कार्यशाला  का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया।
कार्यर्यशाला की शुरुआत जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम में जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने वाहन दुर्घटना दावा से संबंधित मुआवजे के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होने  एमएसीटी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब भी कोई दुर्घटना होती है तो दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति की जान बचाना प्राथमिकता होनी चाहिए। हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो जाती है, ऐसे में पुलिस जांच को तय समय सीमा के भीतर सभी दस्तावेज संबंधित न्यायालय को सौंपने चाहिए ताकि आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जा सके और न्याय मिल सके। पीड़ित परिवार को और उचित मुआवजे की राशि अनुमान भी MACT द्वारा लगाया जा सकता है। उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि आए दिन हमें दुर्घटनाओं के मामलों के विषय में जानकारी मिलती है जो काफी दुखत है उन्होंने कहा कि दुखद इसलिए है क्योंकि हमें अपने -अपने स्कूल कॉलेज के कार्यकाल में सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी का अभाव हुआ करता था आज जिला में हर स्कूल कॉलेज में सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।  उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से सड़क दुर्घटना का कारण हमारा सड़क सुरक्षा की जानकारी ना होना होती है। ज्यादातर 18 से 35 वर्ष के नवयुवक घटनाएं सामने आती हैं जिन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यक्रम किया जा रहे हैं।  इसके अलावा समुचित मुआवजा की राशि का आंकलन भी एमएसीटी कर सकता है. एमएसीटी में पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका अहम होती है। सबंधित पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेवार व संवेदनशील होकर जांच प्रतिवेदन समर्पित करना चाहिए।कार्यशाला में बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर हिट एंड रन के मामलों के निष्पादन के उचित मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया और सरलीकरण को लेकर कहा गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा ही पुलिस का सबसे पहला धर्म है, 

रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.