किसान पाठशाला कर्रा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, उप विकास आयुक्त हुए शामिल

खूंटी : किसान पाठशाला कर्रा में 9 सितंबर से 12 सितंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के द्वारा किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज उप विकास आयुक्त श्री श्याम नारायण राम शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित किया एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदेश्यों की जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि किसान अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिसका फायदा उन्नत खेती में निश्चित तौर पर मिलेगा और आपके आय में वृद्धि होगी। इस प्रकार आप आर्थिक रूप से और भी सशक्त हो सकेंगे। इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा कृषि पाठशाला का भी निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर डीसीएलआर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : शहिद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.