समाज के द्वारा मिले सम्मान से बढ़ता है मनोबल :- सकलदीप भगत
खूंटी : ब्याहुत कलवार संघ तुपुदाना हटिया के तत्वधान में श्री गोविंद उच्च विद्यालय हटिया में पारिवारिक मिलन समारोह की शुरुआत भगवान बलभद्र एवं सहस्त्रबाहु जी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर की गई । आयोजित कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष राजेश साहू, सचिव धर्म प्रकाश ब्याहुत एवं कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता की अगुवाई में मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि विनय जायसवाल के द्वारा शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान हेतु कार्य कर रहे समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। समाज के सभी प्रबुद्ध जन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें। इस दौरान श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू के संस्थापक सह निदेशक सकलदीप भगत को विशिष्ट अतिथि विनय जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चों के बीच शिक्षा का प्रकाश फैलाने के लिए शिक्षक सकलदीप भगत को "विशिष्ट सेवा सम्मान"से सम्मानित किया। इस मौके पर सकलदीप भगत ने समाज के सभी सम्मानित जन को उनका मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया और शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह अपने शिक्षक धर्म को निभाने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि, हमेशा से समाज के भेदभाव को मिटाने के लिए सबसे बड़ा शस्त्र शिक्षा ही रहा है आज उन्हें महसूस हो रहा है कि उनके पास इतना बड़ा अपना एक परिवार है। श्योर सक्सेस कोचिंग संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षित कर बच्चों को सशक्त बनाने का प्रयत्न किया है। उन्होंने समाज के सभी प्रबुद्ध जनों ,अभिभावक गण ,माता एवं बहनों का आभार जताया।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.