जनरल कंपार्टमेंट में मिली शराब

झारखण्ड :  आज दिनांक 19.09.2024 को समय लगभग 04.30 बजे  गुप्त सूचना मिली की ट्रेन नंबर 15658 अप(ब्रह्मपुत्र मेल) के गार्ड साइड जनरल कंपार्टमेंट में शराब जा रहा है। सूचना के आधार ,इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में, सीपीडीएस टीम सहायक उपनिरीक्षक आर के तिवारी, हेडकंस्टेबल धर्मेंद्र कुमार,कांस्टेबल के प्रल्यांकर, कांस्टेबल समीर कुमार और आरपीएफ टीम बरहरवा सहायक उपनिरीक्षक ए. के.हंसदा और कॉन्स्टेबल सहजद अंसारी साथ मिलकर जब ट्रेन नंबर 15658 बरहरवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर –01 पर आई तो बताए गए जनरल कंपार्टमेंट–एनएफ/204056 को चेक किया गया तो देखा कि  02 प्लास्टिक के बैग,एक हैंड बैग और एक लेडी हैंड बैग सीट के नीचे पड़ा था। बैठे पैसेंजर से पूछ ताछ किया गया तो किसी ने भी अपना होना नही बताया । उसके बाद सभी बैग को खोल कर चेक किया गया तो उसमे से (1) पीले रंग के प्लास्टिक गनी बैग में 500ml के 50 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर 
(2) सफेद रंग के प्लास्टिक गनी बैग में 500ml के 30 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर 
(3) ग्रे  रंग के हैंड बैग में 500ml के 25 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर और
(4) काले रंग के लेडी हैंड बैग में 750ml के 04 पीस मैजिक मोमेंट ग्रेन वोदका मिला। कुल 500ml के 105 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर  मिले, जिसकी एक केन बीयर्स की कीमत 120/–रुपए(कुल कीमत  12,600/–) हैं। और 04 पीस मैजिक मोमेंट वोदका के एक पिस की कीमत 650/–रुपए (कुल कीमत 2600/–) हैं।
 उसके बाद उसे ट्रेन से नीचे उतारकर,इसे जब्त कर आरपीएफ ऑफिस बरहरवा  लाया गया और एक्साइज डिपार्टमेंट साहिबगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। उपरोक्त जब्त किए गए लिक्वर्स की कीमत 15,200/– हैं।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.