मिशन रक्तक्रांति हिन्दुस्तान के तहत रक्तमित्र द्वारा लगाया गया 17वां रक्तदान शिविर
चतरा : रक्तमित्र लावालौंग,चतरा के द्वारा लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 वीं बार रक्तदान शिविर में 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया! मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती एवं किशन मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर साहू,रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक, मिथलेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, मुखिया संग के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौबे,संतोष राम ने फिट्टा काट कर तथा द्विप प्रज्वलित कर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजित लावालौंग एवम् कुंदा प्रखंड एक समय नक्सली प्रभावित क्षेत्र हुआ करता था,और आज यहां के हर वर्ग के लोगों दूसरो के लिए अपना रक्त दान कर रहे हैं यह लावालौंग के लिए गौरव का विषय है! विवेक केशरी ने बताया कि पूरे देश में चल रहे, मिशन रक्तक्रांति हिंदुस्तान के मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हर घर रक्तदाता घर-घर रक्तदाता की एक पहल चतरा जिला में भी चल रही है! दोस्तों मिशन रक्तक्रांति हिन्दुस्तान एक विचारधारा हैं। जिसको हम सब को मिलकर आगे लेकर जाना हैं।मुख्य उद्देश्य हर घर रक्तदाता - घर घर रक्तदाता बनाना हैं। क्योंकि एक दिन हरितक्रांति, स्वेतक्रांति कि ही तरह हिन्दुस्तान में रक्तक्रांति लानी हैं,हो सकता हैं कि हम रहे या ना रहे लेकिन एक ना एक दिन तो रक्तक्रांति आयेगी! रक्तमित्र लावालौंग,चतरा के द्वारा वर्ष 2020 में पहली बार 7 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था उस वक्त लगभग 71 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था तब से अब तक लावालौंग एवं कुंदा में 17 बार रक्तदान शिविर का आयोजन हो चुका है , रक्तमित्र के संस्थापक विवेक केशरी ने सभी रक्तदाताओ को धन्यवाद एवं आभार कहा । रक्तदान शिविर को सफल बनाने में उमेश ठाकुर, दिलीप प्रजापति, पप्पू कुमार साहू,भीम प्रजापति,दीपक केशरी,चंदन साहू,राकेश केशरी, ,शिपुजन भारती, जितेंद्र सिंह,कन्हीया कुमार,गुलाबचंद साहू, उपेंद्र रजक,अनिल साहू, नाहिद आलम,बिहारी भारती,चूराम, साहू, राम,निरंजन यादव,बिनोद आर्या एवं अन्य रक्तदाताओं ने अहम भूमिका निभाई!
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.