लावालौंग में खुला हिन्दुस्तान पेट्रोलीय का पेट्रोलपंप क्षेत्र में हर्ष का माहौल

चतरा : लावालौंग प्रखंड के मुख्य चौक बगरा रोड़ में HP पिट्रोल पंप का विधिवत् झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोगता के द्वारा फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात माननीय मंत्री  ने संचालक आदित्य प्रसाद केशरी ऊर्फ लाला जी को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस पावन अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए पंप  संचालक के पीता श्री अर्जून प्रसाद ने कहा कि धीरे धीरे लोगों को हर सुविधा इस पिट्रोल पंप पर पूरी की जाएगी जो एक पंप पर होता है। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पंप मालिक आदित्य प्रसाद केशरी ऊर्फ लाला जी को धन्यवाद देते हुए भविष्य में और तरक्की और इस क्षेत्र में Hp पेट्रोल पंप खोलने पर तहे दिल से शुक्रिया लोगों ने किया। पंप के मालिक आदित्य प्रसाद केसरी उर्फ लाला जी सह केसरी सीमेंट भण्डार के मालिक ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पंप में शुद्धता के साथ-साथ नाप/तौल का खास ख्याल रखा जाएगा। किसी चीज की अगर कमी दिखाई दे तो आप लोगों से नम्र  निवेदन होगा की आप  सीधे संपर्क कर मुझे मार्गदर्शन दे सकते हैं। ताकि कमी और आपकी परेशानियों को उसे मैं पूरा कर सकूं । इस कार्यक्रम में 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोगता, उपाध्यक्ष सरजू यादव, समाजसेवी मनीष सिंह भोक्ता, लिटिल फ्लावर अकादमी( सिमरिया) के डायरेक्टर मोहम्मद शमीम, स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी के अलावे शिक्षक राजेश कुमार राम आदित्य प्रजापति, राजेन्द्र पासवान, मोहम्मद हबीब, जफरुद्दीन आलम, मोहम्मद मुमताज, राजू प्रसाद केसरी, गुड्डू केशरी, सतीश कुमार साहू, रूपेश कुमार यादव, संतोष कुमार साहू, के अलावे  प्रखण्ड के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, बुद्धिजीवी, व्यवसायवर्ग, राजनीतिक वर्ग, के साथ साथ प्रखण्ड क्षेत्र के हजारों की संख्या में इस समारोह में उपस्थित होकर  सफल बनाया।

रिपोर्टर : मो० साजिद

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.