अम्बेडकर का उपहास उड़ानें वाले को गृहमंत्री पद पर बने रहने का अधिकार नहीं : संजय पासवान
चंदवा : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का आठवॉ लातेहार जिला सम्मेलन रविवार को अलौदिया में संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरूआत पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान के द्वारा लाल झंडा फहराकर किया गया जहां पार्टी के पूर्व महासचिव दिवंगत कॉमरेड सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, पूर्व सांसद बासुदेव आचार्य के अलावा पार्टी और जनांदोलनों में मारे गए लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक और माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य कॉमरेड संजय पासवान ने प्रतिनिधि सत्र का उदघाटन करते हुए कहा कि देश काफी गंभीर दौर से गुजर रहा है मोदी सरकार की नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था खोखला हो गया है मेहनतकशों पर हमला लगातार बढ़ रहा है. देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. हिन्दू मुस्लिम के नाम पर जनता को लड़ाया जा रहा है. भारत के संविधान पर हमला हो रहा है बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का संसद में देश के गृहमंत्री के द्वारा उपहास उड़ाया जा रहा है । उसे गृहमंत्री पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। भाजपा देश को फासीवादी हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहती है जिससे देश का लोकतंत्र तहस नहस हो जाएगा. इसके खिलाफ हमें संघर्ष करना होगा। पार्टी नेता अयुब खान ने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने भाजपा का कद छोटा करने का काम किया और राज्य में फिर से धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन किया. लातेहार सहित झारखंड में बेरोजगारी, विस्थापन, पलायन, बढती गरीबी, आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों का क्षरण, दलितों को उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित रखना जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर पार्टी पूरे राज्य में आंदोलन करेगी जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह के द्वारा सम्मेलन में राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया गया. जिस पर 12 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण सुझाव दिया. सम्मेलन की अध्यक्षता शोभन उरांव और पंचु गंझु की दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया. 11 सदस्यीय नई जिला कमिटी का चुनाव सर्वसम्मति से रशीद मियां जिला सचिव चूने गए. जिला कमिटी में अयुब खान, सुरेन्द्र सिंह, शोभन उरांव, पंचु गंझु, बैजनाथ ठाकुर, मनु उरांव, सनिका मुंडा, बसंत राम, हनुक लकड़ा, ललन राम एवं आमंत्रित सदस्य के रूप में साजिद खान, सनीका मुंडा, दसवां परहैया, प्रमोद उरांव, सुरेन्द्र उरांव चूने गए सम्मेलन में 11 पार्टी ब्रांच से 50 चूने हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. 9 से 11 जनवरी को नामकुम रांची में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 9 प्रतिनिधियों का भी चुनाव किया गया
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.