मंजीत यादव हत्याकांड एवं उदय साव हत्याकांड में कुछ लोगों की हुई गिरफ्तारी

 हजारीबाग :मंजीत यादव हत्याकांड एवं उदय साव हत्याकांड में कुछ लोगों की हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार व्यक्तियो का नाम मंजीत यादव हत्याकाण्ड में निरंजन यादव, पे० राजेन्द्र यादव, सा० मंडई खुर्द, थाना लोहसिघना, जिला हजारीबाग। एवंउदय साव हत्याकाण्ड में संतोष कुमार मेहता पे० युगल किशोर प्रसाद मेहता, सा० अम्बाडीह मेरू, थाना मुफ्फसिल, जिला हजारीबाग। राहुल पासवान, पे० महावीर पासवान, सा० ईचाक, थाना गिद्दौर, जिला चतरा, वर्तमान सा० जितनी मोड पुलिस लाईन के सामने, थाना सदर, जिला चतरा।

छापामारी दलः- अनु० पु० पदा० सदर हजारीबाग श्री अमित आनन्द अपर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार  पु० उपाधीक्षक सी०सी० आर० श्री मनोज सिंह  पु० उपा० (परिक्ष्यमान) श्री प्रशान्त कुमार पु०नि० पेलावल अंचल श्री विनोद कुमार  पु०नि० दारू अंचल श्री शाहिद रजा थाना प्रभारी लोहसिंघना थाना संदीप कुमार प्रभारी पेलावल ओ० पी० वेद प्रकाश पाण्डेय पु०अ०नि० शशिकान्त पासवन थाना प्रभारी कटकमदाग पंकज सिंह तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं आरक्षी

रिपोर्टर : निशांत सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.