मनरेगा योजना में बच्चों से काम कराने का मामला सामने आया
गारू : गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत में मनरेगा योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है। यहाँ स्कूली बच्चों से काम कराया जा रहा है, जो कि घोरअनियमितता और लापरवाही बरती गई है वार्ड सदस्य के पति कौलेश्वर राम ने गाँव भ्रमण के दौरान बच्चों को मनरेगा योजना में काम करते देखा और वीडियो भी बनाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बारेसांढ़ में कार्यरत रोजगार सेविका आरती कुमारी योजना स्थल भ्रमण करने वाली थी. क्रिसमस त्यौहार के कारण मजदूर व्यस्त थे. ऐसे में फर्जी मास्टर रोल भुगतान के लिए बिचौलिया पर दबाव बनाया और बच्चों को काम पर लगाया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद रोजगार सेविका ने वार्ड सदस्य के पति को फोन पर दबाव देखकर वीडियो डिलीट करने की बात कही. हालांकि तब तक वीडियो व पूरी तरह से वायरल हो चुका था. इधर रोजगार सेविका आरती कुमारी भी कॉल लगाने पर रिसीव नहीं किये जिस कारण से उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका है.
मनरेगा में लापरवाही करने वाले सम्बंधित कर्मी पर हो करवाई: जेम्स हेरेंज
मनरेगा वॉच के जेम्स हेरेंज ने कहा की यदि स्कूली बच्चों से मनरेगा योजना में काम कराया जा रहा है तो निश्चित ही गंभीर मामला है. दोषियों पर कार्रवाई के लिए उपायुक्त को पत्र लिखूंगा. गारू में अनियमितता की खबरें लगातार आ रही है.
क्या बोले उपायुक्त
लातेहार जिले के उपयुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि बच्चों द्वारा मनरेगा में मजदूरी करना निश्चित ही गंभीर मामला है. जाँच कराई जाएगी उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्टर : रामदयाल यादव
No Previous Comments found.