महात्मा गांधी ने अपने कार्यकाल में स्वराज की मांग की थी मनिका विधायक रामचंद्र सिंह
लातेहार : महात्मा गांधी के साल 1924 में कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये थे. इस वर्ष 100 वर्ष पूरा हो गया. इस अवसर पर कांग्रेसियों ने शताब्दी दिवस मनाया. सदर प्रखंड के डूड़ंगी स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव ने किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम प्रभारी तौशीक आलम व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह शामिल थे. तौसीफ आलम ने कहा कि महात्मा गांधी 1924 से 1925 तक कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये थे. इस दौरान उन्होने असहयोग आंदोलन का नेतृत्व किया. इस आंदोलन को पूरे देश को एकसूत्र में बांध दिया था.विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने कार्यकाल में स्वराज की मांग की थी. कांग्रेस को पुनर्गठन कर मजबूत संगठन बनाने का कार्य किया. देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदानों को भूलाया नहीं जा सकता है. जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी में जिस तरह अहिंसा के खिलाफ लड़ाई लड़ने का कार्य किया वह देश कभी नहीं भूल सकता है.विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा से अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों को प्रसारित करने का कार्य किया है. इससे पहले विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह और जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ व फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. प्रमोद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यालय खुलने से कार्यकर्ताओं को किसी तरह के कार्यक्रम करने में सहूलियत मिलेगी.
कार्यक्रम में नवनियुक्त सभी प्रखंड अध्यक्षों को माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने किया. मौके पर मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, महिला जिला अध्यक्ष अनिता देवी, सुरेंद्र भारती, मोती उरांव, रहमान, कामेश्वर यादव, लाडले खान, असगर खान, दरोगी यादव, अमीर हयात, अख्तर अंसारी, रिगन कुमार छोटू अंसारी, बृंद बिहारी यादव, फूलचंद यादव, बूटी यादव, हसमद अंसारी, वाजिद अंसारी, सुरेंद्र उरांव, प्रदीप यादव, टिंकू बाबू, सुनील प्रसाद, ओमप्रकाश यादव, सकलदीप उरांव, सुहैल अंसारी, बहादुर सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.