बिरनी के कटरिया टांड़ चौक में जनता की आवाज संगठन ने कंबल वितरण किया
बिरनी : बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलैयडीह पंचायत अंतर्गत कटारियाटांड़ चौक में कम्बल वितरण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।कार्यक्रम में 50से अधिक जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए जे एल के एम नेता सलीम अंसारी ने कहा कि लोक तंत्र में जनता सर्वोपरि है।जनता की आवाज लोक तंत्र की आत्मा की आवाज है। कहा कि जनता की आवाज एक दशक से गांव गांव में गरीबों के कल्याण के कार्य कर रही है। कहा कि जनता को जागरूक करना चाहिए।जनता को जगाना सबसे बड़ा कार्य है। जनता की आवाज कार्यक्रम में समाजसेवी रतन कुमार पांडे ने कहा कि आज जातीय कट्टरता को बढ़ावा देने वाले संगठन के दौर में जनता की आवाज सबको साथ लेकर चलती है। भारतीयता की बात करती है।राष्ट्र प्रथम उसके बाद कास्ट ।कार्यक्रम में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रामकृष्ण विश्वकर्मा पंचायत समिति सदस्य मदीना बेबी जे एल के एम नेता युसूफ आजाद राजू उर्फ इकरामुल अंसारी सहित कई लोग थे। एक दर्जन से अधिक लोगों ने जनता की आवाज की सदस्यता ग्रहण की।एक बृहद कार्यक्रम में इकरामुल अंसारी ने कहा कि मानवता का उत्थान,गरीबों के कल्याण और युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संगठन रात दिन कार्य कर रही है।
रिपोर्टर : सब्बा अहमद
No Previous Comments found.