आपके साथ, आपके लिए - प्रशासन दिवस पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया.

पाकुड़ :  उपायुक्त मनीष कुमार के पहल पर प्रत्येक मंगलवार को प्रशासन दिवस मनाये जाने हेतु सभी प्रखंडों के लिए जिला स्तरीय टीम बनाया गया है। उक्त के आलोक में महेशपुर प्रखंड में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, पाकुड़ प्रखंड में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, अमड़ापाड़ा प्रखंड में जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, डीआईओ एवं पाकुड़िया प्रखंड में परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला उद्यान पदाधिकारी प्रसनजीत मंडल के द्वारा डीएमएफटी, अनाबद्ध निधि योजना, लंबित भू अर्जन, म्यूटेशन कार्य, भूमि स्थानांतरण, आपदा, लंबित सीमांकन कार्य, अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना, मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाएं, 15 वें वित्त एवं धान अधिप्राप्ति के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जन वितरण प्रणाली दुकानों का भी अनुश्रवण किया गया। हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत ‌खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम तथा परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान के साथ बीडीओ टुडू दीलिप एवं बीपीओ ट्विंकल चौधरी योजना निरीक्षण में उपस्थित रहे। अब प्रत्येक मंगलवार को प्रशासन दिवस मनाया जाएगा तथा लोगों से जिला स्तरीय पदाधिकारी रूबरू होकर उनके योजनाओं से संबंधित समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।

संवाददाता : अभिषेक तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.