पेशम:खलिहान में लगी आग,हजारों की संपत्ति जलकर राख
बिरनी : बिरनी प्रखंड के पेशम पंचायत के ग्राम पेशम में बीते रात ठाकुर महतो के खलिहान में रखा हुआ धान भंडारण आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा ने टेलीफोन के माध्यम से अंचल अधिकारी को दी और प्रभावित किसान परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। मुखिया प्रतिनिधि ने घटना स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि किसान परिवार अपनी मेहनत से धान को खलिहान तक लाते हैं, लेकिन इस प्रकार की घटना उनके लिए अत्यंत दुखदायी होती है। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि लालजीत यादव, संतु चौधरी, रामकिशोर चौधरी, करू चौधरी, मंगर चौधरी, भुना चौधरी, और चंसी चौधरी सहित अन्य ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित थे। सभी ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से शीघ्र मुआवजा दिलाने की अपील की। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत सहयोग करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक खलिहान में रखा हुआ पूरा धान जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आग आसपास के अन्य खलिहानों और घरों में भी फैल सकती थी। ग्रामीणों के त्वरित प्रयासों की सराहना की गई, लेकिन किसान परिवार की इस बड़ी क्षति को लेकर सभी ने गहरी चिंता और दुःख व्यक्त किया। प्रशासन से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग को सभी ने एकजुट होकर दोहराया।
रिपोर्टर : सब्बा अहमद
No Previous Comments found.