शहिद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह का 168वाँ शहादत दिवस मदरसा मैदान नावाशेर (जमुआ) में मनाया गया.

गिरिडीह : आज दिनांक 8 जनवरी 2025 को गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ सरजमीनें नावाशेर (मदरसा मैदान)में शहिद शेख भिखारी अंसारी एवं टिकैट उमराव सिंह का 168 वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जमुआ केदार हाजरा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक राजधनवार से  निजामुद्दीन अंसारी शामिल हुए। कार्यक्रम को अंसारी महापंचायत के बैनर तले किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुस्तकीम अंसारी ने की एवं संचालन उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने किया।  मुख्य अतिथि जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा, विशिष्ट अतिथि राजधनवार से पूर्व विधायक नेजाम अंसारी उपस्थित रहे।  मुख्य अतिथि जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा इनकी शहादत को राज्य और देश याद करेगी जिस तरह स्वतंत्रता के लिए इन्होंने हंसते-हंसते अंग्रेजी से लोहा लेते हुए अपने प्राणों को  निछावर कर दिया और आज यह अमर कथा झारखंड के चूटूपाली में देखने को मिलता है। कार्यक्रम में जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव झामुमो नेता एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश महतो, पसमांदा मुस्लिम महाज के डॉ. कलीम अंसारी, मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रोफेसर मंजूर अंसारी, कांग्रेस नेता महशर इमाम, अनील चौधरी,असगर अली, जेएलकेएम नेता डॉ सलीम अंसारी, मौलाना जाकिर अंसारी, इरफान अंसारी इसके अलावा हजारों लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में  पंचायत समिति सदस्य इस्लाम अंसारी, झामुमो नेता रोजन अंसारी,उप मुखिया जिब्राइल आंसरी, पंचायत समिति सदस्य इजराइल अंसारी, समाज सेवी ताहिर अंसारी,झामुमो के नेता कलाम अंसारी के अलावा मंजूर अंसारी,मुस्लिम अंसारी ,शाहिद अंसारी, सेराज अंसारी आलम अंसारी,सब्बीर अंसारी,मदरसा जामिया कादरिया ओवैसीया के मौलाना अलाउद्दीन अंसारी एवं मौलाना जहांगीर आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका रही !

रिपोर्टर : आशीष भदानी जमुआ

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.