किसान उद्यान प्रशिक्षण के समापन कार्यकर्म पर पहुंचे सिमरिया विधायक विभागीय अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक

 लावालौंग :  प्रखंड क्षेत्र के लमटा पंचायत सचिवालय में आयोजित पांच दिवसीय किसान उद्यान प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया।समापन के मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास उपस्थित हुए। मौके पर उनके साथ बीडीओ विपिन कुमार भारती, अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा, जिला परिषद् सद्स्य प्रसाद भारती, ग्रीनरी के निदेशक भी उपस्थित थे।कृषि से संबंधित अनेक दिशा निर्देश कृषकों को देने के बाद मुख्य अतिथियों नें प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान विधायक नें अपने संबोधन में कहा कि खून पसीना बहाकर आप सभी अन्नदाता किसान कड़ी मेहनत करके फसलों का उत्पादन करते हैं।साथ ही समय की मार के कारण औने पौने दामों में फसल को बेचने पर मजबूर होने से मैं भी बेहद चिंतित हूं।एक अच्छी व्यापार और बाजार के साथ उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए मैं शीघ्र ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना करने का हर संभव प्रयास करूंगा।कार्यक्रम के बाद विधायक ने प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों के साथ-साथ दर्जनों धोती साड़ी,मनरेगा जॉब कार्ड एवं जरूरतमंद सैकड़ो लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।इसके बाद विधायक नें प्रखंड के सभी प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लिया।साथ ही निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि पूरी ईमानदारी और कर्मठता से अपना कार्य करें।कार्य के प्रति लापरवाही या उदासीनता की स्थिति में मैं कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटूंगा।बैठक के दौरान कई विभागीय अधिकारी उपस्थित नहीं होने के कारण विधायक नें गहरा रोष प्रकट किया।इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी के ऊपर स्पष्टीकरण की मांग की है।कार्यक्रम के बाद विधायक नें प्रखंड के विभिन्न पंचायत के कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी।और हर संभव समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। विधायक से मिलकर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण काफी प्रसन्न दिखे।कार्यक्रम को सफल बनाने में लमटा मुखिया अमित चौबे एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर साहू नें अहम भूमिका निभाई।मौके पर डॉक्टर चन्दन कुमार, बिटीएम वीरेंद्र प्रसाद,ग्रीनरी के नागेंद्र पांडेय, बीपीएम रंजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश चौबे,राजेश कुमार साव,संतोष राम,मिसी देवी, नेमन भारती,सुगी देवी,जगदीश यादव,दहिनी देवी, सभी पंचायत के रोज़गार सेवक विवेक कुमार, रोहित कुमार, मनोरंजन कुमार, विजय चौबे, अजहर अली के साथ साथ रोज़गार सेवक विनय कुमार चौधरी, संदीप कुमार और पवन साव समेत आगनवाड़ी सुपरवाइजर के साथ साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

संवाददाता : मो० साजिद
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.