अमतरो मुखिया प्रतिनिधि ने आदिवासी क्षेत्रों में किया कंबल वितरण
गिरिडीह : बढ़ते ठंड और शीतलहर ने जंगली क्षेत्रों में जीना किया बेहाल। इंसान तो इंसान, पशुओं तथा अन्य जीवों को भी ठंड ने जीना मुस्किल कर रखा है। इसका सबसे बड़ा नुकसान दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करने वाले गरीब आदिवासियों, मज़दूरों को उठाना पड़ रहा है। मजदूर ठंड के कारण मजदूरी करने नहीं जा पाते हैं जिससे उनके परिवार का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है। इसी क्रम में बढ़ते ठंड से बचाव हेतु सरकार द्वारा दिए जाने वाले कंबल का वितरण करने में अमतरो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र राजवंशी ने तत्परता दिखाए और पंचायत के सुदूरवर्ती जंगली इलाके डूमरझरा,सीजवाई, हरदिया, अहराय आदि क्षेत्रों में गरीब आदिवासियों के बीच कंबल वितरण किया ताकि लोग खुद को ठंड में सुरक्षित कर सकें। मौके पर पंचायत सचिव निशांत टुडू, वार्ड सदस्य सकूंवाँ देवी के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्टर : सचिन सिंह
No Previous Comments found.