अफीम उन्मूलन को लेकर प्रखंड प्रशासन ने थाना प्रभारी तथाकि सान मित्रों के साथ किया बैठक
लावालौंग : प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रशासन और किसान मित्रो के बीच अफीम उन्मूलन को लेकर एक बैठक आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती और अंचल अधिकारी सुमित झा एवं थाना प्रभारी रुपेश कुमार मौजूद थे।जिसमे अंचल अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद भी कुछ-कुछ जगहों के वन भूमि पर प्रतिबंध अफीम की खेती किया जा रहा है यह कानून अपराध है जो व्यक्ति लगाए हैं वह स्वयं नष्ट कर दे अन्यथा वैसे लोगों को चिन्हित कर जो अफीम की खेती लगाई है उसके ऊपर कार्रवाई किया जाएगा।वही किसान मित्रों के साथ बैठक में अफीम की खेती से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया साथ ही सभी किसान मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिया गया और अगर आसपास के क्षेत्र में कहीं भी प्रतिबंधित पोस्ते की खेती किया गया हो तो इसकी सूचना प्रशासन को देने का निर्देश दिया गया।वही थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहां है कि आसपास के क्षेत्र में अगर कहीं भी पोस्ते की खेती लगाया गया है तो उसे लगाने वाले व्यक्ति खुद से नष्ट कर दें अन्यथा उसे किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा जाएगा। मौके पर लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान मित्र और एटीएम एवं बीटीएम मौजूद थे।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.