कांग्रेस के तत्वाधान में जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान मार्च की शुरुआत

साहिबगंज : कांग्रेस के तत्वाधान में जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान मार्च की शुरुआत शनिवार को बरहरवा प्रखंड से हुई।अभियान का नेतृत्व साहिबगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने किया,कार्यक्रम बिंदुपाड़ा पंचायत के बिंदुपाड़ा मोड़ से पंचायत भवन तक किया गया।मौके पर जिला अध्यक्ष श्री बरकत खान ने कहा कि देश संविधान से चलेगा,हम सभी को संविधान द्वारा जो अधिकार और हक देने का कार्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने किया है उनके प्रयास को खत्म करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है,देश के गृह मंत्री अंबेडकर जी का अपमान करने का जो काम किया है इससे पूरा देश मर्माहित है।देश डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान से चलेगा,देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष रणजीत टुडू,आलमगीर आलम,छोटेलाल रामानी, दौरान चौधरी, मोफाक खैरुल इस्लाम,सुभाजित मिश्रा,मोती अंसारी, अकबर खान, सरीफुल अंसारी,अशफाक शेख,मृदुल भट्टाचार्य,बाबुल खान, मसलू शेख, डबलू शेख,दिलावर शेख़,मंगल प्रकाश मरांडी, सुभो दास, हसन अंसारी, फते टुडू, दुखू बागती, अल्फा मोमीन, अशोक कुड़ियाल, सनाउल अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता तथा आम जन उपस्थित थे।

रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.