बिजली चोरी के फर्जी मामले में एफआईआर किया गया

 गिरिडीह : गांवॉ प्रखंड में इन दिनों बिजली चोरी के फर्जी केश में ग्रामीणों को फंसाये जाने की सूचना मिल रही है!मामला गांवॉ प्रखंड का है जहां सोनू बरनवाल पिता कृष्ण लाल बरनवाल ने बिजली विभाग के एसडीओ पर आरोप लगाया है कि उनके आवास पर आठ केबी का बिजली कनेक्शन किया गया था जिसको हटाने का आवेदन देकर दो केबी का बिजली कनेक्शन करवाया था लेकिन विगत 10 जनवरी 2025 को गावॉ विजली विभाग के एसडीओ, जेई, और अधिकारियों के साथ गांवॉ प्रशासन उनके गांवॉ बाय पास रोड स्थित आवास पर आए और बिजली कनेक्शन काट दिया साथ ही बिजली चोरी के अवैध केस में मुकदमा कर दिया गया है!  सोनू बरनवाल ने बताया कि हमने दो केबी का बिजली कनेक्शन करवा रखा है,जब बिजली विभाग के लोग यहां आए तब घर का मेन गेट ही खुला था जहां मीटर लगा है वहाँ ये सब गए ही नहीं और बिना मीटर जांचे बिजली विभाग के एसडीओ द्वारा हम पर बिजली चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है! साथ ही कहा कि हमारे पास पुराने बिजली कनेक्शन को रद्द कर और आवेदन देकर हमने दो केबी बिजली का कनेक्शन करवाया है, बावजूद इसके जांच किए बिना प्रशासन  को साथ लेकर  हमारे पिता के नाम पर मुक़दमा किया गया है जो जांच का विषय है! हमारे घर में अंदर ताला लगा हुआ था और बाहर कंस्ट्रक्शन का काम चालू था, बिजली विभाग के एसडीओ और अधिकारी बबलू सिंह, चंदन सिंह वगैरह आए और हमारी गैर मौजूदगी में बिजली कनेक्शन काट कर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया! साथ ही बिजली कनेक्शन काट लेने से हमारे घर का सीसीटीवी केमरा बंद हो गया है, अगर रात को हमारे घर में चोरी की घटना या किसी प्रकार का घटना होता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा! उन्होंने कहा कि हमारे पास पुराने कनेक्शन के रद्द करने और नए कनेक्शन के चालू करने,बिजली बिल जमा करने के  सभी सबूत हमारे पास मौजूद है, इसके बावजूद हमारे घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया । जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं है! इस मामले की जांच वरीय अधिकारियों द्वारा किया जाय और हम पर किया गया मुकदमा निष्पक्ष रूप से जांच कर वापस लिया जाय ! वहीँ  बिजली विभाग के एसडीओ के साथ फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि बिजली की चोरी मीटर के अलावा अन्य कनेक्शन से किया जा रहा था जिसका सबूत हमारे पास है लेकिन ये सबूत हम कोर्ट को देंगे, कोर्ट के अलावा हम पत्रकारों को ये बताना उचित नहीं समझते,आप इस मामले पर खबर नहीं चलाएँ। आपको बताते चलें कि गांवॉ प्रखंड के सभी क्षेत्रों में जितने भी अवैध सिंचाई मोटर, चक्की मिल  उपयोग में इस्तेमाल किए जाने वाले बिजली की चोरी की जा रही है लेकिन एसडीओ बिजली विभाग के अलावा सभी अधिकारी  इनलोगों को छुट दे रखे हैं ! छुट देने का कारण अवैध उगाही है, अगर नहीं तो सरकार द्वारा दो सौ यूनिट बिजली फ्री होने के बावजूद घरों के कनेक्शन काट दिए जाते हैं लेकिन अवैध चक्की मिल, सिंचाई मोटर को छुट क्यों दिया गया है, ये जांच का विषय है!

रिपोर्टर : सचिन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.