चोरों की बड़ी आतंक रात के अंधेरे में ट्रैक्टर का बैटरी ले भागे चोर
लावालौंग : थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है।कहीं से सोलर,कहीं से मोटरसाइकल तो कहीं से वाहनों में लगा बैटरी तक को गायब करने से चोर बाज नहीं आ रहे हैं।दो दिन पहले ही बान्दू गांव से मोटरसाइकल की चोरी कर ली गई थी।वहीं रविवार की रात लावालौंग पंचायत के मदनडीह गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव के ट्रैक्टर से चोरों नें बैटरी की चोरी कर ली।ताबड तोड़ घटनाओं के बाद भी प्रशासन के द्वारा रोकथाम के लिए ना ही कोई कदम उठाया जा रहा है और ना ही कभी गस्ती की जा रही है।ऐसे में क्षेत्र के लोग बेहद दहशत में हैं की पता नहीं कब उन्हें भी चोरों के आतंक का शिकार होना पड़े।
संवाददाता : मो० साजिद
No Previous Comments found.