लावालौंग में शिविर लगाकर बिरहोर परिवारों को किया गया लाभान्वित

लावालौंग :  प्रखण्ड में विगत कुछ दिनों से आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों को योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रखंड प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।उक्त विषय को लेकर जनसेवक विनय कुमार चौधरी नें सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बिरहोर टोला में पहुंचकर बिरहोरों का बैंक खाता,आयुष्मान कार्ड,पेंशन और जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने बताया कि दर्जनों बिरहोरों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण उनका आधार कार्ड बनाने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था।परंतु अब ऐसे बिरहोरों को चयनित कर उनका जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। शिविर के दौरान ग्यारह बिरहोरों का खाता खोला गया।वहीं ग्यारह  का आयुष्मान कार्ड,चार का पेंशन के साथ-साथ बारह बिरहोरों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई। शिविर में मौके पर सामाजिक सुरक्षा के कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार एवं सेविका कमला कुमारी नें अहम भूमिका निभाई।

संवाददाता : मो० साजिद
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.