राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चतरा जिला ताइक्वांडो संघ की 10 सदस्यीय खिलाड़ी जमशेदपुर रवाना
चतरा : 18 व 19 जनवरी को जमशेदपुर में आयोजित सीनियर तथा कैडेट की 24 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने चतरा जिला ताइक्वांडो संघ की 10 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम को चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीम का नेतृत्व जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव उमेश कुमार कर रहे हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जमशेदपुर के राजस्थान भवन डिमना में आयोजित किया जा रहा है। जमशेदपुर में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो रितेश कुमार, पूनम कुमारी, अवध किशोर राणा, विक्की कुमार दास, हर्षवर्धन मिश्रा(सीनियर वर्ग )। रोशन पटेल, सिर्फ मिंस, आयुष कुमार, सुमित कुमार, प्रिंस कुमार(कैडेट वर्ग) शामिल हैं।चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, उपाध्यक्ष राम प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष शंभू कुमार और उपसचिव सुजीत कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी हैं।
रिपोर्टर : लक्की
No Previous Comments found.