डी ए वी विद्यालय के सह पाठ्यक्रम गतिविधियां में दयानंद हाउस ने जीता प्रथम स्थान
पाकुड़ : किसी भी विद्यालय में सह पाठ्यक्रम गतिविधियां ( सी सी ए ) बच्चों में व्यक्तित्व के सामंजस्यपूर्ण विकास को सुनिश्चित करती है। सी सी ए औपचारिक शिक्षण अनुभवों का एक विस्तार है और शैक्षणिक गतिविधियों के पूरक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी कड़ी में स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल में सत्र 2024-25 के तहत हाउसवाइज कार्य गए सी सी ए गतिविधियों में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर दयानंद हाउस के बच्चों एवं हाउस मास्टर को इस सत्र का विजेता घोषित किया गया। मंगलवार को विद्यालय के प्रार्थना सभा में विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने सभी बच्चों को मंच पर आमंत्रित कर ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सी सी ए गतिविधियों में पूरे सत्र प्रत्येक बच्चों के बीच दिमागी खेल, पुस्तक वचन सत्र, निबंध लेखन प्रतियोगिता, बाद विवाद प्रतियोगिता, हस्तशिल्प, विज्ञापन प्रतियोगिता, शिक्षा शिविर, ओलिंपियाड आदि कराया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि चेतना सत्र किसी भी विद्यालय का एक ऐसा दर्पण है जो उस विद्यालय के भौतिक, शैक्षिक, मानसिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक वातावरण का साफ एवं स्पष्ट चित्र दिखलाता है। इसमें शिक्षार्थी का मनोबल बढ़ता है एवं अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलती है।
संवाददाता : पंकज भगत
No Previous Comments found.