चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई बैठक
पाकुड़ : अखिल विश्व गायत्री परिवार का जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक रेलवे न्यू कॉलोनी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जोन समन्वयक श्याम नंदन सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार की देखरेख में आगामी 21 से 24 अप्रैल 2025 को पाकुड़ के सिंधी धर्मशाला मैदान में चार दिवसीय 51 कुंडीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ संपन्न किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मती से मनोज गुप्ता को महायज्ञ संयोजक तथा बबीता मंडल को सह संयोजक चुना गया। संरक्षक समिति में जनार्दन ठाकुर, घनश्याम टेकरीवाल, जानकी देवी, सेठ हिर्दू मल को शामिल किया गया। कोषाध्यक्ष कान्हु वर्मन तथा सह कोषाध्यक्ष टोनी मंडल, लखीराम साह को बनाया गया। बैठक में मौजूद थे।
संवाददाता : पंकज भगत
No Previous Comments found.