सेल्फी पॉइंट पर फ़ोटो खिंचवाकर उपायुक्त ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
खूंटी : समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन, एवं सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां रम्बल स्ट्रिप एवं साइनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने यह भी कहा कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाए। हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, साथ हीं पीड़ित परिवारों को निर्धारित समय पर मुआवजा भुगतान की जाए।
झारखंड सरकार के गुड सेमेरिटन पॉलिसी के विषय पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने वाले व्यक्ति को उक्त योजना के तहत पुरस्कृत करने का भी निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर हस्ताक्षर अभियान के तहत अपना हस्ताक्षर कर एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े सेल्फी पॉइंट पर फोटों खिंचवाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। मौके पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना हस्ताक्षर कर एवं फोटों खिंचवाकर जागरूकता का संदेश दिया।
उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं, और सड़क पर सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है, इसलिए जिम्मेदारी से वाहन चलाएं और जिला प्रशासन को सहयोग करें।
इस बैठक में अपर समाहर्ता, डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सभी अंचल अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.