कुत्ता काटने से तीन लोग घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया इलाज
बालूमाथ : प्रखंड के अलग अलग क्षेत्र में गुरुवार को पागल कुत्ते के काटने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज़ बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ सुरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मासीयातु निवासी संजय ठाकुर की तेरह वर्षीय पुत्री आशा कुमारी, बारियातू प्रखंड के अमरवाडीह निवासी वासुदेव गंझू के पचास वर्षीय पुत्र किटेश्वर गंझू व बालूमाथ प्रखंड के हेमपुर निवासी सुभाष गंझू के छब्बीस वर्षीय पुत्र सीटू गंझू को पागल कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार एवं एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुत्ता काटने से जख्मी हुए लोगों का इलाज चल रहा है, सभी खतरे से बाहर है।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.