नेताजी की जयंती पर स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर किया शहर भ्रमण, महापुरुषों का वेश धारण कर दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश
बालूमाथ : देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सह 'आजाद हिंद फौज' के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर बालूमाथ स्थित एंजेल्स स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल कर शहर भ्रमण किया। इस दौरान स्कूली बच्चे भारतमाता, शहीद भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, सावित्रीबाई फूले, सुखदेव, राजगुरु, पद्मावती समेत महान स्वतंत्रता सेनानियों व सामाजिक सुधारको का वेश धारण कर देश की आजादी की लड़ाई में उन महापुरुषों के योगदान को याद किया। शहर भ्रमण की शुरुआत चेकनाका स्थित एंजेल्स पब्लिक स्कूल से हुई. थाना चौक, न्यू बस स्टैंड, छठ तालाब, टमटम टोला, हाइस्कूल, पांकी रोड, रहमत नगर, चांदनी मोहल्ला, बाजार टांड़, ग़ालिब कॉलोनी, शहीद चौक होते हुए पुनः स्कूल परिसर में वापिस आकर संपन्न हुई। इस दौरान स्कूली बच्चे देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत अनेक झांकी भी प्रस्तुत किया, महापुरुषों के जयकारे भी लगा रहे थे। एंजेल्स पब्लिक स्कूल के अनुराग सिंह ने बताया कि नेताजी की जयंती पर हर साल स्कूल के द्वारा आयोजन कर सुभाष चंद्र बोस को याद किया जाता है। जागरुकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण सुरक्षा, प्रदूषण इत्यादि पर स्लोगन एवं प्रदर्शनी भी आयोजित किया जाता है। रवि कुमार मालाकार, हरितमा भारती, रविंद्र कुमार, संतोष कुमार, निशा कुमारी पांडेय, शोभा, सरस्वती, निकिता, नीतू, मनोज यादव, प्रशांत कुमार राणा, ऋषभ राणा, शगुफ्ता, श्वेता कुमारी सिंह, छवि राणा ने कारगर भूमिका अदा की।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.