हजरत अनजान शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह का उर्स कल

नीलाम्बर पीताम्बरपुर : हजरत अनजान शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह का 90वां उर्स  लेस्लीगंज में 6 फरवरी को मनाया जाएगा। इसके लेकर सभी तैयारी पूर्ण ।  बताते चलें कि इस उर्स मुबारक मौके पर  यहां बुढ़वा बाबा के मजार पर चादरपोशी को लेकर  हजारों हजार लोगों की  भीड़ होती है। जहां लोग अपने सलामती की दुआ मांगते हैं। इस मौके पर कव्वाली का भी आयोजन किया जाता है इसे देखने के लिए कमेटी के लोगों ने अच्छी  व्यवस्था की है। जिससे लोग आराम से कव्वाली का मजा ले सकेंगे।  जहाँ  हिन्दुस्तान के मशहुर व मारूफ कव्वाल  आतिश मुराद (कव्वाल) बेलजियम (कर्नाटका) एवं इन्तेजार शाबरी (कव्वाल) बिजनौर नागपुर के बीच रात 9 बजे से तमाम रात कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा।  अंजुमन मिल्लते इस्लामिया कमेटी के सदर मो. हफीजुर्रहमान ने बताया कि गुरूवार 6 फरवरी को नमाज फजिर उर्स के मौके पर मजार का गुस्ल व छींटा होगा। कुरआनख्वानी व मिलाद शरीफ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद कमेटी की ओर से मजार पर चादरपोशी की जाएगी। रात्रि में कव्वाली का कार्यक्रम रखा गया है । जिसका उद्‌द्घाटन फिरोज अंसारी, (थाना स्तरीय सदर लेस्लीगंज)एवं मुन्ना खान (थाना स्तरीय सेक्रेट्री लेस्लीगंज) संयुक्त रूप से करेंगे।  कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदर समेत नायब सदर चंगेज खान, सेक्रेटरी मुजफ्फर खान, नायब सेक्रेटरी मुन्ना खान,  खजांची अकबर खान,  भोलेन्टीयर इन्चार्ज हेमू खान, इस्तेखार खान, सरपरस्त मुस्लीम खान, शमीम खलीफा, जीलानी खान, साकीर खान, मोजावर शेर मोहम्मद सहित व्यवस्थापक हेमायु खान, इस्तेखार खान, अरमान खान, तनवीर आलम सहित कई लोग काफी सक्रिय हैं।

रिपोर्टर : अवध किशोर राय

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.