धनबाद यातायात पुलिस ने चलाया ड्रंकन ड्राइव अभियान

धनबाद :   वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में धनबाद के विभिन्न चौक- चौराहों पर यातायात पुलिस के द्वारा ड्रंकन ड्राइव का अभियान चलाया गया। साथ ही नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। लोगों से अपील भी की गई है कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का अवश्य पालन करें। वैसे वाहन चालक जिनके द्वारा शराब के नशे में वाहन का परिचालन किया जाएगा उनपर मोटरवाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में पुलिस निरीक्षक यातायात अजय मिंज, सार्जेंट मेजर अरुण किशन, सार्जेंट रजनीश कुमार, पुअनि बंधन तिर्की तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं आरक्षी शामिल हुए।

रिपोर्टर : मुकेश कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.