आवाज वदल कर करते है बात इसलिए अनजान कोल पर न करे विश्वास शिवानी तंबर
झांसी : गुरसरांय नगर के एक विवाह घर मे आयोजित गरवा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गयी इस मौके पर उपस्थित महिलाओं की जिज्ञासा का भी समाधान किया गया। उपस्थित महिला मंडल की टीम को उप निरीक्षक शिवानी तंवर ने वताया की आजकल फोन कॉल के दौरान तरह तरह से भृमित कोल करके गुमराह किया जा रहा है जिनकी बातों में आकर लोग कई बार ठगी का शिकार हो रहे है कई बार आवाज बदल कर, पुलिस, बैंक अधिकारी, क्राइम ब्रान्च के अधिकारी वनकर आपसे बात करते है जो अपनी बातों में फंसा कर लोगो को ठग रहे है वही छेड़छाड़ घरेलू हिंसा किसी भी तरह से न सहने की बात कही गयी महिला कांस्टेबल गोरी अग्रवाल ने भी 112,1090,1098,181 हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी और बताया कि आप 24 इन सेवाओं का उपयोग कर सकते व साइबर क्राइम होने पर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते उपस्थित महिलाओं ने पुलिस की कार्य शैली के बारे में जानकारी जाननी चाही की कैसे पुलिस साइबर क्राइम करने वालो को पकड़ी है ओर मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर कैसे न्याय मिलता हैं जिसका पुलिस टीम ने बड़ी सरल भाषा में उत्तर दिया इस मौके पर नीलम गुप्ता, नीलम अग्रवाल, नीलम प्रवीण गुप्ता, डॉली गुप्ता, इंद्रा अग्रवाल, महिमा त्रिपाठी, जयश्री द्विवेदी, इंद्रा अग्रवाल, रेखा गुप्ता, प्रीति अरजरिया, मान्या बडोनिया, कल्पना गुप्ता, सुमन अग्रवाल, दीप्ति परिहार , रिया गुप्ता, प्रीति अग्रवाल आदि मौजूद रही।
रिपोर्ट : आशुतोष गोस्वामी
No Previous Comments found.