जियो और एयरटेल नहीं, ये सिमकार्ड देगा आपको फ्री सब्सक्रिप्शन...जाने पूरी खबर
by chanchal..
अगर आपको को भी किसी सिम कार्ड प्लान में कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स के साथ-साथ फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाये तो आपके लिए यह कितना सुनेहरा मौका हो सकता हैं.
आजकल भारत के टेलिकॉम यूज़र्स चाहे किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज़ करे, मगर उसे रिचार्ज करने से पहले उसकी डिटेल्स जरूर देखते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स से भी कम कीमत में वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई कंपनी मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देती है. जी हाँ वीआई 1,198 रुपये का एक प्रीपेड प्लान ऑफर करती है, जिसमें यूज़र्स को 70 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 2GB इंटरनेट डेटा मिलता है. इसमें रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है.
जानें इस प्लान की खासियत
इस प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके अलावा वीआई के इस रिचार्ज प्लान में Binge All Night, Weekend Data Rollover और Data Delights जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. वीकेंड डेटा रोलओवर एक अच्छा फीचर है, इसके जरिए आप वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को डेली डेटा लिमिट से जितना डेटा बचाएंगे वो वेस्ट नहीं होगा. उसे आप अगले दिनों में इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसी सुविधा आमतौर पर जियो या एयरटेल के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में नहीं मिलती है.
अपने इस प्रीपेड प्लान के अलावा वीआई एक दूसरा भी प्लान भी जारी किया हैं इस लिस्ट में दूसरा प्लान 1,599 रुपये है. इस प्लान में वीआई अपने यूज़र्स को पूरे 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग रोज 2.5GB डेटा और 100SMS की सुविधा देती है. इसके अलावा इस प्लान के साथ भी नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है. वीआई के इस रिचार्ज प्लान में भी Binge All Night, Weekend Data Rollover और Data Delights जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
अगर आप भी नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स से अपना मनोरजन करते हैं तो वीआई का यह प्लान आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी की तरफ से यह प्लान काफी लिमिटेड ही समय के निर्व्सित हुआ हैं..तो देर न करे तुरंत खरीदे वीआई के इस दिवाली प्लान को .
No Previous Comments found.