आज कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो सकते है, रविवार को दिया था मंत्री पद से इस्तीफा
कल रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह लोगों से किए गए वादों को पूरा ना करना बताया है. इसे लेकर उन्होंने केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी थी. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र में लिखा है कि, "नया बंगला जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं. मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं." जानकारी के मुताबिक कैलाश गहलोत आज दोपहर 12.30 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जी हां कैलाश गहलोत आज शायद बीजेपी में शामिल हो सकते है. उन्होनें अपना इस्तीफा दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दे दिया है.. वहीं दिल्ली के विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं.
बता दें कि कैलाश गहलोत ने AAP पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि, ये एक दर्दनाक बात है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक अजेंड़ों पर लड़ रहे है. यही एक कारण है जिससे दिल्ली के लोगों को सुविधाएं देने में कठिनाएं साबित हो रही है. बता दें कि कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि, मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली के लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की थी और मैं ऐसा करना जारी रखना चाहता हूं, यही एक महत्वपूर्ण कारण है कि मेरे पास किसी भी पार्टी से अलग होने का कोई विकल्प नहीं बचा है और मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.
बीजेपी में शामिल हो सकते है कैलाश गहलोत
गौरतलब है की आम आदमी पार्टी को इस्तीफा देने के बाद, अब कैलाश गहलोत बीजेपी की पार्टी में शामिल हो सकते है. इस बीच बीजेपी नेता सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा था कि गहलोत के त्याग पत्र से ये साफ जाहिर होता है कि उनका दम वहं घुट रहा होगा. दिल्ली की जनता को जवाब नहीं दे पा रहे होंगे कि मंत्री रहते हुए वो कुछ भी दिल्ली की जनता के लिए नहीं कर पा रहे थे.
No Previous Comments found.