करतार सिंह तंवर को स्पीकर ने आयेग्य घोषित किया

BY OJASHWI.

करतार सिंह तंवर 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर छतरपुर सीट से विधायक चुने गए थे. जुलाई में, उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ दी और एक अन्य विधायक राज कुमार आनंद के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. इस बीच अब स्पीकर राम निवास गोयल ने  विरोधी कानून के तहत तंवर को अयोग्य घोषित कर दिया है. 

दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक करतार सिंह तंवर की विधायकी चली गई है और उन्हें दिल्ली विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बता दें कि, स्पीकर राम निवास गोयल ने विरोधी कानून के तहत तंवर को अयोग्य घोषित कर दिया. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा में 70 में से अब चार सीटें खाली हो गई हैं. वहीं 66 सीटों में से फिलहाल 59 विधायक आप पार्टी के हैं जबकि 7 विधायक बीजेपी के हैं . 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.