गांजा सहित युवक को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार

 कटनी :  पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी  पेट्रोलिंग के दौरान अमरा डांड मंटोला रोड यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात मे बैठा मिला जो पुलिस को देखकर घबराने लगा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम शक्ति सिंह पिता कुश सिह उम्र 20 साल निवासी पथरेहटा (खिरहनी) थाना बरही जिला कटनी का रहने वाला बताया जिसके पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में रखे सामान के बारे मे पूछताछ की गई जो सामान के बारे में बताने में आना कानी करने लगा । जिसकी तलाशी गवाहो के समक्ष ली गई तलाशी पर संदेही शक्ति सिंह पारधी के पास मिले सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले के अंदर खाखी रंग के शैलो टेप मे लिपटे पांच पैकिट रखे पाये गये । उक्त संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से दो शील बन्द पैकेट में मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 09 किलो 555 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,00,000 रुपये का आरोपी के कब्जे से मिला मादक पदार्थ गांजा को कब्जे में पुलिस ने लिया और मौके पर विधिवक  कार्यवाही की गई है । विशेष भूमिका निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक रविशुक्ला, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक अजय यादव, भगवत चौधरी, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ की भूमिका रही।
 
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.