जनसुरक्षा के लिए देर रात कटनी पुलिस का विशेष अभियान होटल-ढाबों की चेकिंग
कटनी : पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार कटनी जिले में होटल-ढाबों में अवैध गतिविधियों को रोकने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान संचालित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहेरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा ने किया। इस अभियान में रक्षित निरीक्षक कटनी श्रीमती संध्या सिंह ठाकुर, माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष शर्मा, स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, निवार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी, तथा संबंधित थाना और चौकी के पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान में
1. सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम पुलिस टीम ने वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की सख्त हिदायत दी। उन्हें समझाया गया कि ऐसी लापरवाही से न केवल उनकी जान, बल्कि अन्य नागरिकों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता है। 2. सुरक्षित आवागमन के उपाय हाईवे पर यातायात दुर्घटनाओं के कारणों पर चर्चा की गई। वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने, थकावट के समय गाड़ी न चलाने, और वाहन की नियमित जांच कराने जैसे सुझाव दिए गए। 3. दस्तावेजों की जांच होटल-ढाबा संचालकों को आवश्यक दस्तावेज अद्यतन रखने और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के निर्देश दिए गए।
4. ग्राहकों और चालकों से संवाद पुलिस ने होटल-ढाबों पर ग्राहकों और चालकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए उचित परामर्श दिया। इस अभियान के तहत छापामारी कार्यवाही भी की गई माधवनगर थाना क्षेत्र में स्थित उड़ीसा ढाबा पर छापामारी के दौरान 19 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। मेडिकल परीक्षण में 7 व्यक्तियों के शराब सेवन की पुष्टि हुई। इन पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें पाबंद कराया गया।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.