देश के लिए संविधान उतना ही जरूरी है जितना किसी जीव के लिए ऑक्सीजन- कर्रार हुसैन रिज़वी

कौशाम्बी-करारी कस्बा स्थित डॉ० रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्र छात्राओं द्वारा वीर सपूतों का अभिनय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं महापुरूषों की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। डॉ० रिज़वी एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव कर्रार हुसैन रिज़वी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

इसके बाद इसके बाद उन्होंने अध्यापक और छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि किसी देश के लिए संविधान उतना ही जरूरी है जितना कि किसी जीव के लिए ऑक्सीजन। दुनिया मे ऐसे भी देश है जहाँ संविधान बनाने में लापरवाही हुई थी आज भी वहां अशांति का माहौल है। संविधान देश के सभी नागरिक को उनके कर्तव्य और  दायरे में रहने के लिए बाध्य करता है। जिससे देश मे सभी नागरिकों को उनका अधिकार मिल पाता है। इसके बाद कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत देशभक्ति गीत, लघु नाटिका, काव्यपाठ, भाषण आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम इतने मनमोहक रहे कि वहाँ उपस्थित सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। 

कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने सभी उपस्थित सभी दर्शको को धन्यवाद प्रेषित किया साथ भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक एवम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्टर-इम्तियाज़ अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.