कौशाम्बी में मदर इंडिया इंटर कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस
कौशाम्बी- मदर इंडिया इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर्ष उल्लास के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वन्दना से हुई।उसके बाद कक्षा 3,4,और 5की छात्रा रूफिया, अदीबा ,महिमा, अंशिका आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर परफॉमेंस दिया। नर्सरी के छात्र इमाद अहमद ने पापा मेरे पापा गीत गाया तो वहीं इनायत,यशिका, आदिती, अज़रा, आएशा, ओवैश,ज़ेयान ने देश भक्ति गीत गाया। इकरा बुशरा खदीजा सोनाक्षी, अर्फिया, नंदनी, शिवा, सपना आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन अलशिफा, क़ाशिफा रिया पूजा ,दीपिका और मुस्कान ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सैयद सरफराज हुसैन ने बच्चों एवं अभिभावक एवं समस्त नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य अज़ादार हुसैन,राकेश कुमार, लाल चन्द्र मौर्या, इश्तियाक अहमद, शमीम अहमद,प्रदीप कुमार,अंकुर राव,देव लाल हुसैन मेहदी, उजैर मेहदी, शबाना रिज़वी,कीर्ति शर्मा वजीर फात्मा, तौकीर फात्मा,नाहिद,नीलू आदि मौजूद थी।
रिपोर्टर-इम्तियाज़ अहमद
No Previous Comments found.