द्वितीय रायफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का समापन सोमवार को हुआ
खूंटी : झारखंड स्टेट रायफल शूटिंग एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष विनय कुमार ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया।मौके पर एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि आदि काल से निशानेबाजों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है।आधुनिक समय मे भी रायफल, पिस्टल से निशानेबाजी का खेल को दुनिया भर में पसंद किया जाता है।उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भी हमारे देश के बेटे बेटियों ने पदक जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाया है।एसडीपीओ ने कहा कि विगत दो-तीन दिनों से अत्यधिक खराब मौसम होने के बावजूद खूंटी में दूसरे अन्य जिलों से इतनी बड़ी संख्या में निशानेबाज पहुंचकर राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जो दर्शाता है कि इस खेल का भविष्य उज्ज्वल है एवं इसके प्रति बच्चों में भी काफी उत्साह है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे शूटिंग प्रमुख खेल बनेगा।मौके पर झारखंड स्टेट रायफल शूटिंग एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि 1896 में एथेंस में जब आधुनिक ओलंपिक की शुरुआत हुई थी उस समय ओलंपिक में शामिल नौ खेलों में शूटिंग खेल भी शामिल था।तब से लगातार ओलंपिक में शूटिंग शामिल हैं एवं भारत भी शूटिंग में लगातार मेडल हासिल कर रहा।उन्होंने कहा कि खूंटी जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में शूटिंग को लेकर जो उत्साह देखा जा रहा है उससे स्प्ष्ट है कि शूटिंग का भविष्य उज्ज्वल है।द्वितीय खूंटी रायफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में रांची,खूंटी, चतरा,लोहरदगा समेत कई जिलों एवं क्लब के 130 निशानेबाजों ने शूटरों ने 10 मीटर रायफल,10 मीटर पिस्टल,10 मीटर ओपन साइट रायफल एवं 10 मीटर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।मौके पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल मास्टर में विकास कुमार सिंह,10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर में अनिकेत साहू,एयर पिस्टल जूनियर में प्रयास सर्वोत्तम,10 मीटर पिस्टल यूथ मेंन में लक्ष्य चौहान को,10 मीटर सब यूथ मेंन में लक्ष्य चौहान को,10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर में पूजा गुप्ता,10 मीटर एयर पिस्टल यूथ वूमेन अनु जेसिया,10 मी एयर पिस्टल जूनियर में ज्योति रानी, 10 मीटर पिस्टल सब यूथ वूमेन में कैरट सिंह,10 मीटर ओपन साइड राइफल वूमेन में शिवानी कुमारी गोल्ड,10 मीटर ओपन साइड राइफल यूथ वूमेन में ट्विंकल वर्मा,10 मीटर जूनियर वुमन ओपन साइड में खुशी राय, 10 मीटर ओपन साइड राइफल सीनियर वूमेन में शिवानी कुमारी, 10 मीटर ओपन साइड राइफल सब यूथ मेन में एलिसन बरला,10 मीटर ओपन साइड राइफल यूथ मेन रचित रंजन,10 मीटर एयर राइफल ओपन साइड जूनियर रचित रंजन,10 मीटर ओपन साइड राइफल सीनियर रचित रंजन,10 मीटर एयर राइफल सीनियर वूमेन अर्चना कुमारी,10 मीटर एयर राइफल जूनियर वुमन मन्नत कुमारी,10 मीटर एयर राइफल यूथ वूमेन मन्नत कुमारी,10 मीटर एयर राइफल सब यूथ वूमेन मन्नत कुमारी 10 मीटर पीप साइड एयर राइफल जूनियर मेन सत्यम स्वराज, साइड यूथ मेन सत्यम स्वराज,10 मीटर पिप साइट राइफल सीनियर में परवीन हेरेंज ने गोल्ड मेडल मेडल हासिल किया।समापन समारोह के अवसर पर उच्च न्यायालय झारखंड के अधिवक्ता धीरज कुमार,डीएवी खूंटी के खेल शिक्षक मृत्युंजय सिंह,राजन भारद्वाज,एनआईएस कोच सह खूंटी रायफल शूटिंग क्लब के सचिव अनुज कुमार,रेंज ऑफिसर माणिक कुमार,राहुल यादव,रंजन कुमार,नीतीश कुमार,गोविंदा कुमार,विपुल जयसवाल, रूपेश कुमार,अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.