विधानसभा निर्वाचन 2024: जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश।
खूँटी : विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 13 नवम्बर को खूँटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। मतदान प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने और त्वरित सूचना आदान-प्रदान हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस क्रम में आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों से अवगत कराते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियंत्रण कक्ष के कार्यों से अवगत कराते हुए मतदान के दिन विभिन्न चरणों में डेटा का सही से संग्रहण करने, मतदान केंद्रों की स्थिति का वास्तविक समय में आंकलन करने समेत अन्य आवश्यक निर्देशत दिया गया। जिससे ससमय वोटर टर्न आउट से जुड़ा आंकड़ा तैयार किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोटर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.