तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लोहाजिमी में बनाया जा रहा यूनिक मतदान केंद्र। लोहाजिमी बूथ पर जनजातीय परंपरा एवं संस्कृति की होंगी झलकियां, मतदाताओं का किया जाएगा पारंपरिक स्वागत*

खूँटी : स्थानीय कला, संस्कृति एवं सभ्यता को दर्शाते हुए 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लोहाजिमी में यूनिक मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। उक्त मतदान केंद्र में सोहराय पेंटिंग, मतदाताओं का पारंपरिक स्वागत, पारंपरिक खान-पान, पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ अन्य व्यवस्था की जा रही है। उल्लेखनीय है इस मतदान केंद्र पर 95% प्रतिशत से अधिक मतदाता अनुसूचित जनजाति वर्ग के है, जिसे देखते हुए जिला निर्वाचन खूँटी द्वारा इसे यूनिक बूथ घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने मतदाताओं से वोट करने का किया अपील।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा ने सभी मतदाताओं से अपील किया है कि कल दिनांक 13 नवम्बर को मतदान दिवस पर अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर जाए और मतदान जरूर करें। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, अब आपकी बारी है।

 

रिपोटर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.