खरीफ विपणन मौसम 2024-25 धान अधिप्राप्ति योजना के तहत आवश्यक तैयारी हेतु बैठक
खूंटी : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज उप विकास आयुक्त श्री श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 धान अधिप्राप्ति योजना के तहत आवश्यक तैयारी हेतु बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से धान अधिप्राप्ति को लेकर लैम्प्स केंद्र खोलने को लेकर आए प्रस्ताव एवं राइस मिल से लैम्प केंद्र को टैग करने के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कृषकों से धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी को पंचायत स्तर पर बैठक कर कृषकों को धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकृत करने का भी निर्देश दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र खूँटी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : शहीद अंसारी
No Previous Comments found.