‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी :  भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के बाद आज जिला प्रशासन द्वारा एसोसिएशन फॉर सोशल एण्ड ह्यूमन अवैरनेस (आशा) के सहयोग से समाहरणालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री श्याम नारायण राम समेत एमडी अल्ताफ खान, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी और तनुश्री (Chairperson, CWC Khunti) ने खूंटी को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि "बाल विवाह को समाप्त करने के लिए आशा और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन जैसी संस्थाओं का कार्य सराहनीय है। खूंटी जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने में जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न गाँवों और टोलों से महिलाएँ आई हुई हैं। बल विवाह जैसी घटनाओं को रोकने के लिए 24x7 हेल्पलाइन नंबर 1098 सक्रिय है, आप जरूर रिपोर्ट करें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

उक्त पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों, महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम के अलावे जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों एवं रैलियों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, बाल विवाह निषेध अधिकारी एवं बाल विवाह पीड़िताओं ने भाग लिया और बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.