प्रभु यीशु के प्रेम त्याग एवं बलिदान का पर्व है क्रिसमस

खूंटी : प्रतिभा सुमन सुरीन श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर, मुरहू में मंगलवार को क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षिका प्रतिभा सुमन सुरीन एवं संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चरणी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिसके बाद संस्थान के छात्रों ने नृत्य और संगीत समेत कई कार्यक्रम पेश कर समा बांध दिया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा कैरोल गीतों के साथ साथ नागपुरी गीतों में भी नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथी छात्र-छात्राओं के बीच म्यूजिकल चेयर गेम का भी आयोजन किया गया। संता क्लॉज के द्वारा सबों को गिफ्ट बांटे गए। मौके पर शिक्षिका प्रतिभा सुमन सुरीन ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस परमेश्वर की उपस्थिति का महोत्सव है। प्रभु यीशु ने मानव सेवा में अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिया उनके द्वारा हमें प्रेम ,त्याग और बलिदान का संदेश मिलता है । उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रभु यीशु के जीवन को आत्मसात करने की बात कही । संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने भी बच्चों को यीशु मसीह के जीवन की चर्चा करते हुए उनके बताए गए मार्ग को अनुसरण करने का संदेश दिया। संस्थान की शिक्षिका अंजलि ने भी प्रभु यीशु के जन्मोत्सव  पर प्रकाश डाला।।          कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका रागिनी, सावित्री, रिया, अंजलि के साथ-साथ आसना एवं प्रियंका का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आसना ने किया।

 

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.