आज दिनांक 21जनवरी 2025 को बिरसा कॉलेज खूंटी में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
खूंटी : संगोष्ठी कार्यक्रम में झारखंड की कला, संस्कृति के संरक्षण संवर्धन पर विचार किया गया । कार्यक्रम में खूटी के विधायक राम सूर्य मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया उपस्थित हुए । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज की प्राचार्या जे किड़ो ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों में कला और संस्कृति के प्रति एक नवचेतना का संचार करती है । इस राज्य की समृद्ध कला और संस्कृति को युवा पीढ़ी को सिखा कर ही संजोया जा सकता है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खूंटी विधायक राम सूर्य मुंडा ने कहा कि झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने में लोक कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । झारखंड की कला संस्कृति को युवा पीढ़ी को सीखा कर ही इसे दीर्घायु बनाया जा सकता है । कला और संस्कृति से ही समाज की भाषा और परंपरा भी बचाया जा सकता है । तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि झारखंड की संस्कृति आज देश ही नहीं विदेशों में भी परचम लहरा रही है । आज विदेशियों के लिए भी यह शोध का विषय बन गया है । यह बहुत ही हर्ष की बात है कि आज युवा पीढ़ी अपनी भाषा और संस्कृति की समृद्धि के लिए आगे आ रही है । मौके पर पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने झारखंड की कला संस्कृति को पूरे विश्व में सबसे अलग अद्भुत और अनोखा बताया । उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य का गठन ही भाषा, संस्कृति के विकास के लिए ही हुआ है । राज्य गठन के उद्देश्य को आज हम कहीं न कहीं भूल रहे हैं । यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही बुरा संकेत है । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजकुमार गुप्ता ने कहा कि झारखण्ड कि समृद्ध भाषिक परंपरा को संजोये रखने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की आवश्यकता है ।डॉ सुधांसु शर्मा ने कहा की झारखंड की सुंदर संस्कृति सभी को अपनी और आकर्षित करती है यहां आए विदेशी भी यहां की संस्कृति से दूर नहीं रह सके हैं । यह इसकी सुंदरता का परिचायक है । कार्यक्रम में नागपुरी लोककलाकारों ने कॉलेज के विद्यार्थियों को गीत नृत्य की बारीकियां से परिचित कराया। कार्यक्रम में सुलोचना देवी, यसोदा देवी, दिनबंधु ठाकुर, शिवशंकर महली, हरिराम मिर्दाहा, रामप्रसाद महली, महावीर लोहरा जैसे कलाकारों ने अपनी गायिकी की प्रस्तुत की की । कार्यक्रम का संचालन नागपुरी विभाग के डॉ कोरनेलियुस मिंज ने किया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंजू लता कुमारी ने किया । इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे.
रिपोर्टर : खूंटी शहीद अंसारी
No Previous Comments found.