हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश एपी शाही की मां की निधन पर शोक की लहर
कुशीनगर : तमकुहीराज ईस्टेट परिवार के इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं पटना हाईकोर्ट के रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश एपी शाही की 87 वर्षीय मां मनोरमा देवी का आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। क़स्बा सहित क्षेत्र के लोगों ने इस शोक की घड़ी में परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। सोमवार की रात तमकुही इस्टेट के मझीले दरबार की रानी इलाहबाद एवं पटना हाईकोर्ट के रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश की मां मनोरमा देवी (87) की सोमवार को इलाहबाद स्थित आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही ईस्टेट स्थित परिजनों, क़स्बावासियों व शुभचिंतको में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार इलाहबाद के गंगा घाट पर मंगलवार को हो गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र राजेश्वर प्रताप शाही उर्फ़ गुल्लु बाबू ने किया। मनोरमा देवी के निधन पर क्षेत्रीय विधायक डॉ असीम कुमार , चेयरमैन धीरेन्द्र उर्फ़ राजू राय, प्रधान संघ अध्यक्ष रजनीश कुमार राय, पूर्व विधायक डाक्टर पीके राय , वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह , वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा, नियमतुल्लाह अंसारी, पीएन पाण्डेय, धर्मेंद्र मद्धेशिया, संजय सिंह पटेल, अनिल पाण्डेय, हेमंत सिंह, अलोक मिश्रा, अभिषेक आनंद, विनोद सिंह राजपूत, उपेंद्र सिंह पटेल प्रधान, गोबिंद यादव सहित काफी संख्या में लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र प्रसाद गोंड
No Previous Comments found.